
न्यूज डेस्क: यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पटना से नई दिल्ली और गया से आनंद विहार के लिए कुछ विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। ये नई ट्रेनें 14 जून से 30 जून तक चलाई जाएंगी।
पटना से नई दिल्ली के लिए गाड़ी संख्या 02393/02394 पटना-नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल (संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का क्लोन) सप्ताह में छः दिन चलेगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी।
इसी तरह, गाड़ी संख्या 02397/02398 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल (महाबोधी एक्सप्रेस का क्लोन) भी सप्ताह में छः दिन चलाई जाएगी। इसके अलावा, 14 जून को पटना से नई दिल्ली के लिए एक अनारक्षित वन-वे स्पेशल ट्रेन 04001 भी चलेगी।
दोनों विशेष ट्रेनों में AC और नॉन-AC दोनों ही कोचों की व्यवस्था की गई है। पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों का संचालन गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए किया जा रहा है। इन ट्रेनों से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी और सफर भी आरामदायक होगा।
यात्री इन स्पेशल ट्रेनों की टिकटें किसी भी आरक्षण केंद्र या रेलवे की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते टिकटें बुक कराएं और सफर के दौरान सभी जरूरी एहतियात बरतें।