देवब्रत मंडल

डीडीयू रेल मंडल ने दिवाली और छठ त्योहारों की भीड़ के दौरान सुरक्षा और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने को लेकर एक अहम निर्णय लिया है। मंडल के वाणिज्य विभाग ने गया जंक्शन से प्रतिदिन नई दिल्ली को जाने आने वाली 12397/12398 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस में पार्सल बुकिंग को लेकर एक विशेष आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार इस ट्रेन के पार्सल वैन में बुकिंग एवं लीज के सामानों को गया जंक्शन पर लोडिंग और अनलोडिंग नहीं करने का अप्रत्यक्ष रूप से स्पष्ट आदेश जारी किया गया है। साथ ही अन्य ट्रेनों से मालों के लोडिंग/अनलोडिंग करने के समय इस आदेश को जारी करते हुए कई निर्देश दिए गए हैं।
इन आदेशों का अब करना होगा अनुपालन
आगामी दिवाली और छठ त्योहारों के मद्देनजर, आने वाले दिनों में स्टेशनों पर भारी भीड़ और यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। पार्सल गतिविधियों के सुचारू संचालन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, निम्नलिखित निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है:-
➤ पार्सल रखने के क्षेत्रों को साफ और व्यवस्थित रखा जाना चाहिए। यात्री आवागमन, प्लेटफार्म क्षेत्रों या पार्सल कार्यालय के बाहर कोई भी अतिरिक्त या लावारिस पार्सल नहीं रखा जाना चाहिए।
➤ पार्सल लोडिंग/अनलोडिंग गतिविधियों के कारण यात्रियों की आवाजाही या सार्वजनिक मार्गों में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।
व्यस्त समय के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए पार्सल की समय पर लोडिंग/अनलोडिंग सुनिश्चित करें।
➤ पार्सल स्थान और भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए पर्याप्त कर्मचारी पर्यवेक्षण बनाए रखा जाना चाहिए।
पार्सल क्षेत्रों में अनधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए और अग्नि सुरक्षा उपायों सहित सभी सुरक्षा सावधानियों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
➤ ट्रेन संख्या 12397/12398 में लोडिंग/अनलोडिंग व्यस्त समय में करने से बचना चाहिए और यदि आवश्यक हो, तो प्लेटफार्मों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए उचित निगरानी में यार्ड में ही लोडिंग/अनलोडिंग की जानी चाहिए।
उपरोक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है और त्योहारों के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है। साथ ही सख्ती बरतते हुए कहा गया है कि किसी भी प्रकार की चूक को गंभीरता से लिया जाएगा।
इस तरह के आदेश के यहां पहुंचते ही व्यापारियों ने इस ट्रेन से लगभग अपने माल की बुकिंग करना बंद कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि गया जंक्शन से मालों को सुगमतापूर्वक लोडिंग और अनलोडिंग करने में सहूलियत होती है लेकिन यार्ड से माल को लाना या ले जाना मुश्किल है। ऐसे में अब छठ पर्व समाप्त होने के बाद ही फिर से बुकिंग किया जाएगा।
