देवब्रत मंडल

बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली एक 17 वर्षीया लड़की अपने घर से भाग कर दिल्ली जाने वाली थी। इसी बीच गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट को सूचना मिली कि घर से भागी लड़की हावड़ा-गया एक्सप्रेस से गया पहुंचने वाली है। जो गया जंक्शन पर ट्रेन बदलकर दिल्ली जाएगी। इसके बाद आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने तुरंत एक टीम को लड़की को ढूंढने के लिए लगा दिया। इसके बाद लड़की को टीम ने खोज निकाला। पोस्ट प्रभारी श्री यादव ने बताया कि 12.04.2025(शनिवार) को डीडीयू मंडल के सिक्युरिटी कंट्रोल द्वारा इस आशय की सूचना के साथ लड़की का फोटोयुक्त आईडी प्रूफ भी भेजा गया। उन्होंने बताया कि परिजनों ने बताया था कि गाड़ी संख्या 13023 उप (गया हावड़ा एक्सप्रेस) से उनकी 17 वर्षीया बेटी गुस्सा में घर से भाग कर जा रही है। जो गया रेलवे स्टेशन में उतरकर दिल्ली जाने के लिए गया प्लेटफार्म पर रुकी है।
उन्होंने बताया आरपीएफ पोस्ट गया के सउनि संजय कुमार सिंह साथ महिला आरक्षी सोनिका कुमारी के साथ गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खोजबीन किया गया तो फोटो से मिलता जुलता एक लड़की प्लेटफार्म नंबर 01 पर हावड़ा इंड फुट ओवर ब्रिज के पास बैठी हुई थी। फोटो से मिलान करते हुए नाम पता पूछा गया तो उसने अपना सही सही नाम और पता बताई। श्री यादव ने बताया पहचान सुनिश्चित हो जाने पर शिकायतकर्ता लड़की के पिता को सूचित करते हुए बच्ची को सकुशल रेस्क्यू किया गया। ताकि किसी अनहोनी या मानव तस्करी का शिकार न होने पाये। रेस्क्यू किये गये उक्त नाबालिक को सही-सही हालत में चाइल्ड हेल्थ डेस्क गया के हवाले कर दिया गया है। इधर चाइल्ड हेल्प डेस्क के द्वारा लड़की के परिजनों को बुलाया गया है।