देवब्रत मंडल
गया: गर्मियों में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए खटकाचक पावर सब-स्टेशन की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इस कारण 27 मार्च 2025 को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक पावर सप्लाई प्रभावित रहेगी। 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर को 10 एमवीए में अपग्रेड किया जाएगा, जिससे आने वाले दिनों में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी।
इस दौरान बिपार्ड, मरानपुर, अक्षयवट, नैली, खटकचक, पंतनगर, आदर्श नगर, हरियो, बेलाही, दुबहल, गोपीबिघा, पहाड़पुर, काजीचक और गाजीपुर इलाके बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे। हालांकि, विभाग वैकल्पिक स्रोत से रोटेशन आधार पर बिजली आपूर्ति जारी रखेगा, ताकि लोगों को अधिक परेशानी न हो।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें और बिजली कटौती के समय संयम बरतें।