फतेहपुर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर बेखौफ होकर अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार सुबह फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़-गुरपा मार्ग पर शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। झारखंड से शराब की बड़ी खेप आने की सूचना पर गश्ती पर निकली फतेहपुर पुलिस की वैन को तस्करों ने जानबूझकर टक्कर मार दी, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
टक्कर मारकर फरार हुए तस्कर


जानकारी के अनुसार, फतेहपुर पुलिस को झारखंड से शराब लाए जाने की खबर मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने गोपी मोड़ के पास घेराबंदी की। तभी गुरपा की ओर से आ रही एक चारपहिया वाहन ने पुलिस वैन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हमले के बाद आरोपी वाहन और शराब छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने जब्त की अवैध शराब
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे। फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मौके से शराब और तस्करी में इस्तेमाल की गई गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। इस मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद तस्कर लगातार अवैध शराब की सप्लाई में सक्रिय हैं। पुलिस प्रशासन पर हुए इस हमले ने शराब माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस को उजागर कर दिया है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई है और तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर रही है।