
टिकारी संवाददाता: राज स्कूल मैदान में खेले जा रहे पुलिस पब्लिक मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन मउ एवं गुरारू की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। पहला मैच गुरारू एवं आंती थाना की टीम के बीच खेला गया। जिसमें गुरारू की टीम ने आंती को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की। जबकि मउ एवं पंचानपुर ओपी के बीच खेले गए मैच में मउ की टीम ने पंचानपुर ओपी की टीम को 2-1 से पराजित कर दिया। इसके पूर्व खेले गए मैच में टिकारी एवं कोंच थाना ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। मैच के बाद एसडीपीओ गुलशन कुमार विजेता टीम के कप्तान को मेडल पहना कर सम्मानित किया। एसडीपीओ कुमार ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस पब्लिक मैत्री टूर्नामेंट आमजनो के बीच काफी प्रसिद्धि बटोरी है। टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य लक्ष्य सद्भावना बनाये रखना है। इस अवसर पर रेफरी के रूप में आशुतोष व चन्दन ने कार्य किया वहीं स्कोरर के रूप में आदर्श राज ने कार्य किया। मौके पर उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, एसएचओ श्रीराम चौधरी, पंचानपुर ओपी अध्यक्ष राम राज सिंह, मउ ओपी अध्यक्ष राहुल कुमार, गुरारू थानाध्यक्ष, आंती थानाध्यक्ष, पुलिस अधिकारी विजय कुमार, विकास कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।