फतेहपुर: गया-फतेहपुर सड़क मार्ग पर ठनठनियाँ मोड़ के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जोगनी गांव निवासी राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहुल अपनी बाइक से गया की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक का हेलमेट भी टूटकर बिखर गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचकर घायल राहुल को इलाज के लिए गया लेकर गए हैं।