
टिकारी संवाददाता: ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के सदस्यों ने यूपीएससी के सीएपीएफ में 94 वां स्थान लाकर सफलता हासिल करने वाले निखिल कुमार द्विवेदी को सम्मानित किया। बुधवार को तिताईगंज स्थित उसके आवास पर जाकर निखिल व उनके स्वजनों से मुलाकात की और प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल करने पर बधाई देते हुए मुह मीठा कराया। निखिल से मिलकर बधाई देने वालों में मंच के अनुमंडल अध्यक्ष ब्रजराज पाण्डेय, संरक्षक गोविन्द पाठक, रामकृष्ण त्रिवेदी, बिहारी पाण्डेय, अनिल कुमार द्विवेदी, डाक्टर जितेंद्र मिश्र, शिवबल्लभ मिश्र आदि शामिल थे।