देवब्रत मंडल

आज बुधवार है और नवंबर महीने की 26 तारीख। गया शहर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 11 नवंबर को वोट डाले गए थे और मतगणना 14 नवंबर को हुई थी। सभी जानते हैं कि नतीजे क्या आए थे। एनडीए प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार ने महागठबंधन के प्रत्याशी अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को हरा कर लगातार नौवीं जीत दर्ज कराई है।

पहली कड़ी में magadhlive news ने मतदान केंद्रों से सम्बंधित बूथवार डॉ प्रेम कुमार, मोहन श्रीवास्तव और धीरेंद्र अग्रवाल को प्राप्त मतों के बारे में जानकारी दी थी। आज उसके आगे के बूथों पर मिले मतों के आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं। कई पाठकों के फोन आ रहे हैं कि अन्य सभी बूथों के आंकड़ें जारी किया जाता तो अच्छा रहता।

इस रिपोर्ट के साथ magadhlive news आज आप सभी पाठकों की जज्बातों की कदर करते हुए करीब 100 और बूथों पर डाले गए मतों की जानकारी दे रहे हैं। आशा करते हैं कि आप सभी पाठकों का प्यार हमारी टीम को इसी प्रकार मिलते रहेंगे।
