
टिकारी संवाददाता: कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने शनिवार को प्रखंड कृषि कार्यालय टिकारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कृषि पदाधिकारी सहित कई कर्मी गायब मिले। लगभग दो घंटे कार्यालय में रहकर मंत्री ने आकस्मिक फसल योजना की समीक्षा की। साथ ही योजना के तहत किसानों को उपलब्ध कराये गए बीजों का मिलान किया और दो दर्जन से अधिक किसानों को स्वयं फोन कर बीज प्राप्ति और बुआई की स्थिति की जानकारी ली। सभी किसानों ने मोबाइल कॉल पर मंत्री को आठ किलोग्राम मक्का का बीज मिलने की बात कही। कृषि मंत्री ने किसानों से बीज बोने के बाद उसकी तस्वीर भेजने का अनुरोध किया। इस क्रम में किसान राजीव कुमार ने कृषि कार्यालय पहुंचकर यूरिया खाद निर्धारित से अधिक दाम पर मिलने की शिकायत की।
कृषि मंत्री ने कार्यालय से टिकारी प्रखंड के खाद विक्रेताओं की सूची मांगी और किसान बनकर कॉल किया। कई दुकानदारों ने यूरिया खाद उपलब्ध नहीं रहने की बात कही। कुछ दुकानदारों ने फोन पर दाम नहीं बताकर दुकान में संपर्क करने की बात कही। किसानों की सूची के मिलान के बाद मंत्री ने कृषि समन्वयक सुषमा कुमारी और मीना खुशबु सोरेंग को कहा कि क्षेत्र के छोटे किसानों तक योजना सही तरीके से पहुंचाये। उन्होंने ने योजना में किसी तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कार्यालय में उपलब्ध नहीं रहने वाले समन्वयकोंं को मंत्री ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया और कार्यालय में नहीं रहने का कारन पूछा। कुछ ने क्षेत्र में रहने की बात कही तो मंत्री ने वीडियो कॉल करने को कहा लेकिन समन्वयक ने वीडियो कॉल नहीं किया। एक समन्वयक के पिता ने कॉल उठाया और कहा कि बेटा आज ऑफिस नहीं गया है। मंत्री ने कहा कि समन्वयकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
वंही निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के विभागीय कार्य से जिला में रहने की बात कही गयी। जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी के मेडिकल लिव पर चले जाने की स्थिति में प्रभारी बीएओ मिट्टी जांच केंद्र गया में थे। वंही निरीक्षण के दौरान कई किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, कार्यपालक सहायक, लिपिक, सहायक तकनीकी प्रबंधन आदि उपस्थित और कई कृषि कर्मी अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण पर थे। मौके पर जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष बंटी यादव, गौरी पासवान आदि कई लोग मौजूद थे।