वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर के पास मंगलवार को एक साथ कई ब्लास्ट हुए। इस बार बम नहीं बल्कि एलपीजी सिलेंडर के फटने से ब्लास्ट हुए हैं। ब्लास्ट के कारण आसपास के लोग इतने भयभीत हो गए कि कोई इधर तो कोई उधर भागने लगे। ब्लास्ट की आवाज क्रमवार जारी थे। इसके बाद लगी आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटें आसमान को छूती नजर आ रही थी। दरअसल, घटना महाबोधि मंदिर से कुछ दूरी पर सब्जी मंडी के पास फास्टफूड की दुकान में हुई। यहां एलपीजी सिलेंडर में आग लगने के बाद धमाके के साथ आग फैलने लगी। एक एक कर कई दुकानों को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। जब तक लोगों को कुछ समझ आता, तब तक काफी देर हो चुकी थी। कई दुकानें जलकर खाक हो चुकी है। फायर स्टेशन को सूचना दी गई, आने में समय लगा। टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई।


आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया में एलपीजी सिलेंडर में आग लगना बताया गया है। फिलहाल नुकसान का जायजा से पहले आग पर काबू पाने की कोशिशें की गई। महाबोधि मंदिर और इसके आसपास का संपूर्ण क्षेत्र संवेदनशील है। महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान व अधिकारी भी कुछ देरी के लिए असहज महसूस करने लगे थे।जब ज्ञात हुआ कि आग सब्जी मंडी के पास एलपीजी सिलेंडर के फटने से लगी है तो राहत की सांस ली। इधर, स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि फ़ास्ट फूड की कई दुकानें यहां चलती है, जिसमें एलपीजी सिलेंडर का उपयोग धड़ल्ले से किया जाता है। अब ये जांच का विषय है कि तय मानक का उपयोग दुकानदार कर रहे या नहीं। बहरहाल, महाबोधि मंदिर से करीब 500-600 मीटर की दूरी पर हुए अचानक ब्लास्ट और लगी आग के बाद स्थानीय प्रशासन हर बिंदुओं पर गौर कर रही है, ताकि आगे से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। बता दें कि बोधगया के महाबोधि मंदिर के आसपास भी कई बौद्ध देशों के विहार और मंदिर हैं।यहां सालों भर देशी विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। महाबोधि मंदिर परिसर में धमाके भी हो चुके हैं।
वहीं इस मामले में गया जिलाधिकारी ने कहा कि बोधगया अवस्थित सब्जी मार्केट में आज सुबह लगी जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार द्वारा घटनास्थल पर उपस्थित रहते हुए लगातार नजर रखी जा रही है। आग पर पूरी तरह काबू पा ली गई है। फायर ब्रिगेड की वाहन पूरी मुस्तैदी से अगलगी वाले स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य किया है।जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने अगलगी में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित दुकानदारों को जो संभव मदद है, वह जरूर की जाएगी।