ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते: आरपीएफ ने बंगाल और झारखंड के दो नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कराया

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 718447789 17506758042432550320339226316614 ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते: आरपीएफ ने बंगाल और झारखंड के दो नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कराया
आरपीएफ पोस्ट पर रेस्क्यू कराए गए नाबालिग बच्चे व टीम

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत दो नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। इनमें एक 10 वर्षीय लड़का और एक नाबालिग लड़की शामिल है। गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि रेल मदद से सूचना मिली कि 2817 स्वर्णजयंती एक्सप्रेस के पैंट्री कार में टीटीई द्वारा एक बालक को सुरक्षित अपने पास रखे हुए हैं। गया जंक्शन पर जब यह ट्रेन आई तो उपनिरीक्षक जावेद इक़बाल बच्चे को रिसीव कर पोस्ट पर लाए। वहीं प्लेटफॉर्म एक सहमी सी नाबालिक बच्ची को भी रेस्क्यू कराया गया है।

पैंट्री कार से झारखंड लड़के का रेस्क्यू

  • गाड़ी संख्या 12817 की पैंट्री कार में टीटीई नौदीप कुमार ने एक नाबालिग लड़के को रोका हुआ था।
  • लड़के की उम्र लगभग 10 वर्ष है और वह कोडरमा जिला, झारखंड का रहने वाला है।
  • टीटीई ने लड़के को आरपीएफ को सुपुर्द किया, जिसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर लाया गया।

प्लेटफॉर्म पर से बंगाल की लड़की का रेस्क्यू

  • रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया की टीम ने गस्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 01 पर एक नाबालिग लड़की को डरी और सहमी अवस्था में बैठे हुए पाया।
  • लड़की से पूछताछ की गई और उसका नाम पता किया गया। जो कि नाला सोपारा बंगाल की रहने वाली है।

सुरक्षित करते हुए की गई आगे की कार्रवाई

  • निरीक्षक श्री यादव ने बताया कि दोनों नाबालिग बच्चों को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया को सुपुर्द किया जाएगा। बता दें कि आरपीएफ टीम द्वारा बच्चों की सुरक्षा और कल्याण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *