पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच के यात्रियों ने किया हंगामा, गया में बदला गया कोच

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image127347404 17519928779685266730756738361155 पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच के यात्रियों ने किया हंगामा, गया में बदला गया कोच

पटना जंक्शन से चलकर गया होते हुए भभुआ को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार के यात्रियों ने कोच के एसी काम नहीं करने को लेकर हंगामा किया। गया जंक्शन खराब हो चुके एसी चेयर कार के कोच को डिटैच कर यहां दूसरा कोच अटैच किया गया। इसके बाद यात्री शांत हुए। तब ट्रेन को भभुआ के लिए रवाना किया गया।
मंगलवार की देर शाम पटना से गया पहुंची पटना-वाया-गया- भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार का एसी काम नहीं कर रहा था। यात्री इसको लेकर परेशान थे। यात्रियों ने इसे लेकर हंगामा करने लगे। कुछ देर के लिए स्थानीय प्रशासन परेशान रहे। इसके बाद ऑन ड्यूटी टीएक्सआर ने ट्रेन के कोच में लगे एसी मशीन को ठीक करने के लिए सम्बंधित पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। इस बीच रेल प्रशासन यात्रियों को समझा बुझाकर शोर शराबे को शांत कराया।

image editor output image128270925 17519928549394874768798071053542 पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच के यात्रियों ने किया हंगामा, गया में बदला गया कोच


कैरिज एंड वैगन विभाग के सिक लाइन के एक पर्यवेक्षक ने बताया कि इस ट्रेन में लगे एसी चेयर कार में तकनीकी खराबी आ गई थी लेकिन समय पर उसे ठीक नहीं किया जा सकता था। इसलिए उसे काटकर सिक लाइन में सुरक्षित रहे एसी चेयर कार को जोड़ा गया। तब जाकर कोच के यात्री शांत हुए। इसके बाद ट्रेन भभुआ के लिए खुली।
परिचालन विभाग के हवाले से बताया गया कि इस वजह से पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस गया जंक्शन पर करीब 35 मिनट रुकी रही।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *