वरीय रेल पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम का फीता काटकर किया शुभारंभ
देवब्रत मंडल

गया जी में विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में ट्रेन द्वारा आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों व सामान्य यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इस बार रेल पुलिस उनकी रखवाली, देखरेख, चौकसी, निगरानी और रक्षा करने को लेकर कटिबद्ध है। हर व्यक्ति, वस्तुओं पर सावधानीपूर्वक नज़र रखने, उसकी हिफ़ाज़त करने, उसकी रक्षा करने के लिए गया जंक्शन के हर उस जगहों पर निगहबानी होगी। इसको लेकर पटना रेल जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक अमृतेन्दु शेखर ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को एक अहम बैठक हुई।
बनाए गए हैं चार सेक्टर और 26 पोस्ट
गया जंक्शन को चार सेक्टर में बांट कर समुचित जगहों पर कुल 26 पोस्ट बनाए गए हैं। हर पोस्ट पर एक रेल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या बलों की तैनाती की जाएगी। जो तीन पालियों में 24×7 कार्य करेंगे।
यात्रियों की सुरक्षा और सेवा करना प्राथमिकता
रेल एसपी श्री ठाकुर ने बैठक में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों से कहा कि मेला के दौरान देश विदेश से तीर्थयात्रियों का आगमन होता है। जो गया जी आकर अपने पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक पिंडदान का कर्मकांड करते हैं। ऐसे में रेल पुलिस का दायित्व बनता है कि उनकी सेवा और सुरक्षा प्रदान करें। ताकि यहां से जब वे अपने घर लौटें तो एक अच्छा अनुभव लेकर जाएं।
जांच की होगी मुकम्मल व्यवस्था

सुरक्षा के ख्याल से तीर्थयात्रियों की यात्रियों के सामानों की भी जांच की जाएगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में मेटल डिटेक्टर उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सामानों की जांच के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया जाएगा, बॉडी और सामानों की भी स्कैनिंग की व्यवस्था की जाएगी।
प्लेटफॉर्म और एफओबी पर रहेगी तैनाती
गया जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर और फुट ओवर ब्रिज पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। जगह जगह पर पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की जाएगी। जो भीड़ को नियंत्रित करने के साथ साथ तीर्थयात्रियों को सुरक्षा देते हुए उनकी मदद भी करेंगे। तीर्थयात्रियों को पिंडवेदियों तक पहुंचने के लिए उचित राह दिखाएंगे। कोई भी तीर्थयात्री भटके नहीं, इस पर सुरक्षा बलों की नजर रहेगी।
अतिरिक्त पदाधिकारी और जवान भी आएंगे

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, सहायता एवं आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गया रेल थाना के करीब एक सौ पदाधिकारी एवं जवानों के अलावा गया रेल पुलिस अनुमंडल के विभिन्न थानों के अलावा पटना रेल जिला पुलिस थाने के पदाधिकारियों व जवानों की ड्यूटी यहां लगाई जाएगी। वैसे तो गया रेल ठंड6द्वारा रेल एसपी से 300 अतिरिक्त पुलिस बलों की मांग की है। रेल एसपी ने मेला को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुहैय्या कराने की बात कही है।
कंट्रोल रूम का एसएसपी ने किया उद्घाटन
गया जंक्शन पर एक कंट्रोल रूम का फीता काटकर वरीय रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने शुभारंभ किया। इस कंट्रोल रूम में जीआरपी, आरपीएफ के पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी जो प्लेटफॉर्म के अंदर और बाहर की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।
इन सभी पदाधिकारियों की रही मौजूदगी
इस मौके पर रेल डीएसपी, रेल पुलिस अंचल निरीक्षक, गया रेल थानाध्यक्ष, आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक के अलावा रेल थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे। बता दें कि पितृपक्ष मेला 06 सितंबर से शुरू हो रहा है जो 21 सितंबर को समाप्त होगा।