वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के पुरानी गोदाम में स्थित जनक मार्केट में सोमवार की देर रात कई दुकानों में चोरी की घटना हुई। जिसकी जानकारी मंगलवार की सुबह दुकानदारों को मिली। जिसके बाद 112 नंबर पर डायल कर दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू दी है। पीड़ित व्यवसायियों ने बताया कि देर रात घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। मार्केट के मुख्य गेट में लगे ताले तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद एक एक कर कई दुकानों में रखे नकद राशि और सामान चुराकर भाग गए। पीड़ित दुकानदार गणेश कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार एवं निर्मल कुमार के अनुसार इस मार्केट में उनकी मनिहारी, पूजा के सामान, स्टेशनरी आदि की थोक सामाग्री की दुकानें हैं। जिसमें चोरी हुई है।

प्रथम दृष्ट्या में करीब डेढ़ से दो लाख रुपए के सामान एवं नकद राशि की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर घटनास्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस पीड़ित दुकानदारों और अन्य व्यवसायियों को कोतवाली थाना जाकर घटना की लिखित सूचना देने की सलाह दी है। जबकि दुकानदारों का कहना है कि इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक को भी इस घटना की जानकारी दी गई है। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दुकानदारों का कहना है कि इस क्षेत्र में देर रात पुलिस की गश्ती दल को भ्रमणशील रहने की जरूरत है।