गया जी: आरओबी के निर्माण कार्य में आई तेजी, पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में परियोजना को मिली थी मंजूरी

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1500156148 17531095126377407194087915123221 गया जी: आरओबी के निर्माण कार्य में आई तेजी, पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में परियोजना को मिली थी मंजूरी

गया जी: बिहार में विशेष रेल परियोजना ‘ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर(पूर्वी समर्पित माल गलियारा)’ के लिए अलग से बिछाई जाने वाली नई रेल लाइन को लेकर कार्य शुरू है। इस विशेष रेल परियोजना के लिए गया जिले में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा करा लिया गया है। अब यहां लाइन बिछाने से पहले जिन जगहों पर आरओबी, आरयूबी बनने हैं, वहां पुल निर्माण के पहले पीलर बनाने के कार्य में तेजी आ गई है। गयाजी शहर के वार्ड नंबर 04 और 05 से होकर पश्चिम बंगाल के दानकुनी तक नई रेल लाइन बिछाई जा रही है। झारखंड और पश्चिम बंगाल के हिस्से में कार्य प्रगति पर है।

तकनीकी विशेषज्ञ ने बताया पीलर की भार क्षमता की होगी जांच

image editor output image607400363 17531095458623094768187863690512 गया जी: आरओबी के निर्माण कार्य में आई तेजी, पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में परियोजना को मिली थी मंजूरी

इधर, गया सदर अंचल के कंडी नवादा अंतर्गत छोटकी नवादा में रामशीला-प्रेतशिला सड़क मार्ग पर आरओबी निर्माण के लिए पीलर बनाए जा रहे हैं। सोमवार को इस कार्य में तेजी लाते हुए एलएंडटी कंपनी के इंजीनियर के नेतृत्व में काम किया जा रहा था। इस सम्बंध में पूछे जाने पर कार्यस्थल पर रहे तकनीकी विशेषज्ञ ने बताया कि पीलर बनाने के लिए दिनरात काम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले एक पीलर बनाया जा रहा है। इसके बाद इसकी भार सहन क्षमता की जांच की जाएगी। इसके बाद कितने पीलर बनाने पड़ेंगे, जांच के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकता है।

पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में परियोजना को मिली थी मंजूरी

बताते चलें कि लुधियाना से लेकर दानकुनी तक ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर यानी मालों की ढुलाई के लिए समर्पित माल ढुलाई गलियारा के लिए अलग से रेल लाइन बिछाई जा रही है। यह परियोजना यूपीए सरकार में जब लालू प्रसाद यादव रेलमंत्री थे तो इसे मंजूरी प्रदान की गई थी। बाद में रेलमंत्री ममता बनर्जी बनीं तो इस दिशा में कार्य आगे बढ़ा। अब एनडीए सरकार में इस परियोजना को गति देने का कार्य किया जा रहा है।

डीडीयू से डेहरी तक इस लाइन पर दौड़ रही ट्रेनें

इसके बन जाने के बाद मालगाड़ियों के परिचालन के लिए अलग से रेल लाइन होगी। जिससे ग्रैंडकॉर्ड रेल लाइन पर चलने वाली सवारी गाड़ियां निर्बाध रूप से चलेगी। वहीं माल की ढुलाई के लिए अलग से लाइन बन जाने से समय पर माल एक जगह से दूसरी जगह पर निर्बाध रूप से पहुंचना शुरू हो जाएगा। हालांकि डीडीयू रेल मंडल अंतर्गत डीडीयू से डेहरी-ऑन-सोन तक ईडीएफसीसी की लाइन बिछाई जा चुकी है। जिस पर मालगाड़ियों का परिचालन जारी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *