देवब्रत मंडल

गया-कोडरमा ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर गया और मानपुर जंक्शन के बीच एलसी गेट 71/ए (बागेश्वरी गुमटी पर आरओबी निर्माण को लेकर पुनः टेंडर जारी किया गया है। बहुत जल्द ही इस आरओबी के निर्माण में अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के मालिकों की बात सुनने के लिए ‘जन सुनवाई’ की जाएगी।
अगस्त माह में निविदा प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा यहां पर आरओबी-सह- पहुंच पथ निर्माण कार्य के लिए पुनः निविदा आमंत्रित कर दिया गया है। निविदा प्रक्रिया अगस्त महीने के अंत तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद जताई गई है।
डीएम ने पिछले दिनों टेंडर शीघ्र आमंत्रित करने का दिया था निर्देश
इस आरओबी के निर्माण में बागेश्वरी तथा पॉवरगंज रोड के दोनों किनारों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसको लेकर सर्वेक्षण कर लिया गया है। पिछले दिनों हुए सर्वेक्षण के बाद गया जिलापदधिकारी शशांक शुभंकर ने स्थल निरीक्षण कर संबंधित विभाग(बिहार राज्य पुल निर्माण निगम,गया जी) को शीघ्र टेंडर जारी करने को कहा था।
लोक सुनवाई की तिथि शीघ्र निर्धारित कर दी जाएगी
इस योजना के तहत जिन लोगों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है तो उनकी आपत्ति और अपेक्षाओं को सुनने के लिए शीघ्र ही ‘लोक सुनवाई’ की जानी है। सूत्रों की मानें तो जिला भूअर्जन पदाधिकारी के पास इसके लिए तिथि निर्धारित करने संबंधित संचिका पहुंच गई है। एक दो दिनों में तिथि का भी निर्धारण कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा में इस आरओबी के निर्माण की घोषणा की थी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब बिहार में प्रगति यात्रा कर रहे थे तो इसी क्रम में गया जी भी आए थे और उसी दिन उन्होंने बागेश्वरी गुमटी पर आरओबी के निर्माण की घोषणा की थी। शहर में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने में इस आरओबी के साथ साथ मानपुर एवं घुघरीटांड़ बाइपास में फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण की घोषणा उसी दिन मुख्यमंत्री ने की थी।
सबकुछ ठीक रहा तो चुनाव की घोषणा के पहले रखी जा सकती है आधारशिला
चुनावी वर्ष चल रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए कुछ ऐसा करती है, जिससे उसे चुनाव में जनता का समर्थन मिले। यदि इसे राजनीति परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो अगस्त महीने तक यदि निविदा प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाता है तो चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले बागेश्वरी गुमटी पर बनने जा रहे आरओबी सह पहुंच पथ की आधारशिला किसी भी शुभ मुहूर्त में रखी जा सकती है।