छठ महापर्व को लेकर आरपीएफ ने कर रखा था व्यापक प्रबंध, छठ व्रतियों एवं लोगों की सुरक्षा में रहे तैनात

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image285571631 17616609792446498787137828119483 छठ महापर्व को लेकर आरपीएफ ने कर रखा था व्यापक प्रबंध, छठ व्रतियों एवं लोगों की सुरक्षा में रहे तैनात
सुरक्षित पास कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ

गया रेलवे स्टेशन पर छठ महापर्व के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के बल सदस्यों द्वारा व्यापक बंदोबस्त किया गया था। मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया।

बंदोबस्त के मुख्य बिंदु:

  • रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के बल सदस्यों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था, जिनमें गेट संख्या-4, मेमो शेड के पास स्थित तालाब के पास, गुमटी संख्या-01 के पास, गया रेलवे स्टेशन के दिल्ली एफ.ओ.बी., स्टेशन के हावडा छोर पर, गेट संख्या-71 बागेश्वरी गेट, पंचायती अखाड़ा, फल्गु नदी तथा रसलपुर गेट के पास शामिल हैं।
  • रेलवे सुरक्षा बल गया के बल सदस्यों ने गया रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रेलवे लाइन के पार फल्गु नदी पर स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा छठ व्रत का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल गया के अधिकारी एवं बल सदस्य मौजूद रहे।
  • आर.पी.एफ. कर्मियों द्वारा रेल लाइन के आस-पास यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
  • रेल संचालन में किसी प्रकार का बाधा न हो, इसके लिए रेलवे लाइन पर निरंतर गश्त की गई तथा श्रद्धालुओं को सुरक्षा हेतु निर्धारित सीमा के भीतर रहने का निर्देश दिया गया।
  • ड्यूटी के दौरान बल सदस्यों ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बनाए रखते हुए श्रद्धालुओं को सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
  • आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न हुई तथा किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *