देवब्रत मंडल
सोमवार को आरपीएफ पोस्ट गया के अधिकारी साथ बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात बल सदस्यों के द्वारा महाकुंभ मेला के मद्देनजर अप एंड डाउन से आने वाली गाड़ियों को सुरक्षित पास करने के दौरान गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 से कुंभ स्पेशल गाड़ी प्रस्थान करने के दौरान एक महिला यात्री चलती गाड़ी से उतरने के दौरान ही प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच बने गैप में गिर रही थी। जिसे खतरे को देखते हुए आरिपीएफ पोस्ट, गया के उनि अजय तिग्गा साथ सउनि सी. बी. पाण्डेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरती महिला को ट्रेन और प्लेटफार्म के बने गैप में गिरने से बचा लिया।
आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि महिला यात्री से पूछने पर अपना नाम बबीता कुमारी पति स्वर्गीय विपिन कुमार पता जहानाबाद स्टेशन के पास की रहने वाली बताई। जिन्होंने एक मोबाइल संख्या 7677730199 बताया। महिला ने बताया कि उन्हें जहानाबाद जाना था लेकिन गलती से दूसरी गाड़ी में चढ़ गई थी। इसी दौरान गाड़ी प्रस्थान करने लगी जब मालूम चला तो चलती गाड़ी से नीचे उतरने के दौरान वह गिर गई। आरपीएफ द्वारा बचाए जाने पर महिला यात्री ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया।