
टिकारी संवाददाता: शहर के दुर्गास्थान के समीप एकल अभियान ग्रामोत्थान फाउंडेशन वूमेन इंपावरमेंट केंद्र में सिलाई प्रशिक्षण का कोर्स समाप्त होने के बाद शनिवार को परीक्षा लिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रथम बैच के 11 महिलाओं ने इस परीक्षा में भाग लिया। केंद्र का संचालन कर रहे अधिकारियों ने बताया कि 6 माह के प्रशिक्षण कोर्स में कुल 25 भाग ले रही थी। जिसमे 11 प्रशिक्षणर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में सफल होने वाले प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। करने का प्रावधान है जो करीब एक माह के बाद सभी को सर्टिफिकेट मुहैया कराया जायेगा। परीक्षा के सफल संचालन में विक्षक के रूप में प्रशिक्षक कुमारी छायावती, संजना कुमारी के साथ टिकारी संच के अध्यक्ष गणेश प्रसाद, सचिव शिवबल्लभ मिश्र, रामनिवास ठाकुर, प्रमुख महेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही।