
टिकारी संवाददाता: नगर परिषद के हड़ताली सफाई कर्मी सोमवार को नप प्रशासन के विरुद्ध उग्र हो गये। सफाई कर्मियों द्वारा जारी कार्य बहिष्कार के साथ सोमवार को शहर के सभी मुख्य मार्ग पर कूड़ा बिखेर दिया गया। कूड़ा बिखेरने के उपरांत नगर परिषद कार्यालय में हड़ताली सफाईकर्मियों ने मरा हुआ कुत्ता फेंक विरोध जताया। सफाईकर्मियों के प्रदर्शन की सूचना पर कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस आकाश चौधरी ने सफाईकर्मियों से वार्ता की। श्री चौधरी द्वारा सफाईकर्मियों को लंबित वेतन भुगतान शीघ्र कराने की बात कही गई।

सफाईकर्मियों द्वारा पूर्ण वेतन भुगतान होने पर ही काम पर लौटने की बात कही। वहीं मार्च माह में एनजीओ के माध्यम से किये गये कार्य को लेकर एनजीओ के कर्मी भुगतान करने पहुंचे लेकिन कुछ कर्मी के ही भुगतान की बात होने पर भुगतान नही हो सका। हड़ताली सफाईकर्मी कुंदन कुमार ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा जब तक पूर्ण भुगतान नही किया जाता है तब तक काम पर कर्मी नही लौटेंगे। सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण शहर में जगह जगह कूड़े का अंबार लग गया है। बीते आठ दिनों से कूड़ा इकट्ठा हो जाने से दुर्गन्ध से भी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।