गया। बिहार के 113वें स्थापना दिवस के अवसर पर गया जिले में शुक्रवार की सुबह ‘रन फॉर बिहार’ का भव्य आयोजन किया गया। इस दौड़ को टावर चौक से गांधी मैदान तक आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण राहुल कुमार और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।
सुबह 7:00 बजे टावर चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना हुई इस दौड़ में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गांधी मैदान स्थित स्टेडियम में समापन के दौरान जिला जन संपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि बिहार के गौरवशाली इतिहास को याद कर संकल्प लेने का दिन है कि गया जिला को पूरे राज्य में अग्रणी बनाएंगे।
बिहार के गौरवशाली इतिहास को बनाए रखने का संकल्प

जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि बिहार अपनी ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और मोक्ष प्रदाता की पहचान के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस राज्य द्वारा सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक समन्वय स्थापित करने में निभाई गई भूमिका को रेखांकित किया। साथ ही, जिलेवासियों से बिहार की गरिमा बनाए रखने और विकास में सक्रिय सहयोग देने की अपील की।
अधिकारी और गणमान्य लोग हुए शामिल

इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता (जिला नजारत शाखा) राजीव रंजन, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुरभि बाला, डीपीओ शिक्षा असगर आलम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र दुबे, समाजसेवी मोती करीमी, जितेंद्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन के माध्यम से बिहार दिवस पर लोगों को यह संदेश दिया गया कि राज्य के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजते हुए विकास के पथ पर आगे बढ़ना हम सभी की जिम्मेदारी है।