

शुक्रवार को गया पटना रेलखंड पर ओर हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया। शव की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के रिसौद गांव निवासी शंकर बिंद की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर बिंद की पुत्री खुशबू कुमारी पिछले कुछ महीने से मानसिक रूप से बीमार थी। जिसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार की सुबह अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजन खोजबीन में लगे थे। तभी सूचना मिली कि गया पटना रेलखंड पर ओर हॉल्ट के समीप एक युवती का शव है। जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो अपनी बेटी का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा पाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जहानाबाद रेल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों का कहना है कि दिमागी हालत खराब रहने के कारण घर से निकल गई और ट्रेन के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।