अंचल कार्यालय के कथित दलाल सुबोध पर जमीन हड़पने का भी आरोप, बीएसएफ के जवान ने की थी शिकायत

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 404950722 1760238446437408446371862074286 अंचल कार्यालय के कथित दलाल सुबोध पर जमीन हड़पने का भी आरोप, बीएसएफ के जवान ने की थी शिकायत
अंचल कार्यालय कोंच(गया)

गया जिले के टिकारी अनुमंडल के कोंच अंचल कार्यालय में कथित दलाली करने वाले सुबोध तिवारी पर जमीन हड़पने का भी आरोप लग चुका है। ये अलग बात है कि आरोपी के विरुद्ध जांच हुई या नहीं, इसका पता नहीं है लेकिन आरोप बीएसएफ के एक जवान ने अपने सीनियर अधिकारी से की थी।

बीएसएफ के कमांडेंट ने आईजी को लिखा था पत्र

जिसके आलोक में बीएसएफ 31 बटालियन के तत्कालीन कमांडेंट राजेश ने मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई करते हुए मुख्यालय को अवगत करवाने की बात कही थी।

मामला एलओसी पर तैनात जवान से जुड़ा है

मामला मुख्य आरक्षक प्रवीण कुमार तिवारी से जुड़ा बताया गया है। प्रवीण कुमार तिवारी कोंच थाना क्षेत्र के अमरा गांव निवासी हैं। जो उस वक्त (सितंबर 2025) में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा(एलओसी) पर तंगधार, जिला कुपवाड़ा(कश्मीर) में तैनात थे।

नक्सलियों से संबंध होने की दी गई थी जानकारी

प्रवीण कुमार तिवारी ने अपने अधिकारी को बताया था कि सुबोध कुमार तिवारी, पिता उदय कुमार तिवारी, ग्राम-उतरेन, थाना कोंच, जिला गया का संबंध नक्सलियों से भी है। जो बीएसएफ के जवान श्री तिवारी की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। कमांडेंट राजेश ने यह पत्र 06 सितंबर 2025 को लिखा था।

आईजी के अलावा एसएसपी और डीएसपी को भी भेजा गया था पत्र

पत्र में उन्होंने(31 बटालियन के कमांडेंट राजेश) आईजी को बताया है कि पीड़ित मुख्य आरक्षक द्वारा इस बात की लिखित शिकायत थानाध्यक्ष से भी की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने की बात से कमांडेंट ने आईजी सहित तत्कालीन एसएसपी और टेकारी डीएसपी को भी अवगत करवाया था। साथ ही कृत कार्रवाई से उन्हें भी अवगत कराने की बात कमांडेंट ने कही थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *