देवब्रत मंडल

गया जी शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी में मंगलवार की देर शाम एक व्यक्ति की लाश पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान कुजापी के रहने वाले 40 वर्षीय दिनेश पंडित के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने पहचान की है। डेल्हा थानाध्यक्ष ने एक मीडिया हाउस को इसकी पुष्टि की है। जिसके हवाले से यह बताया गया है कि मृतक दिनेश पंडित(40) की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार दिनेश पंडित लोगों के घरों में काम करता था। जिसकी लाश लोको कॉलोनी से मंगलवार की देर शाम बरामद की गई है। मृतक के परिजनों के द्वारा पहचान करा ली गई है। मृतक के बदन पर कहीं से ऐसा कुछ निशान नहीं मिला है जिससे इनकी हत्या की आशंका है। रात होने की वजह से शव को पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है। पोस्टमार्टम बुधवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल सह अस्पताल में कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना को लेकर लोको कॉलोनी में रहने वाले लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। घटनास्थल सुनसान जगह पर है। जहां एक गड्ढा है, वहां पानी जमा पाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि फिसलन के कारण गिरने के कारण लगी चोट की बजह से भी मौत हुई है।
