पश्चिम बंगाल पुलिस का वांछित अपहरणकर्ता गया जंक्शन पर पकड़ा गया, राजधानी एक्स. से भागने के पहले ही पकड़ में आया

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

पश्चिम बंगाल की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय से की अपील

image editor output image611547584 17528530750655373213136703494086 पश्चिम बंगाल पुलिस का वांछित अपहरणकर्ता गया जंक्शन पर पकड़ा गया, राजधानी एक्स. से भागने के पहले ही पकड़ में आया
आरपीएफ पोस्ट में आरोपी(चेक शर्ट में)

गया जी: पश्चिम बंगाल में अपहरण के एक मामले में वांछित आरोपी को गया जंक्शन पर आरपीएफ ने दबोचते हुए पश्चिम बंगाल की पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। जो गया जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर दिल्ली भागने के लिए पहुंचा था। इसकी गुप्त सूचना पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के चितपुर थाना की पुलिस को मिल गई थी। इसके बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस ने इसकी सूचना गया जंक्शन के आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव को दी। इनके नेतृत्व में एक टीम गठित कर स्टेशन पर गश्ती दल ने आरोपी टिंकू पासवान को दबोच लिया। इसके बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

ऑपेरशन सहयोग के तहत आरपीएफ ने की कार्रवाई

पोस्ट प्रभारी निरीक्षक श्री यादव ने बताया कि आपरेशन सहयोग के तहत चितपुर थाना पश्चिम बंगाल के कांड 131/24 अन्तर्गत धारा 61(2)/140(2) बीएनएस के अपहरणकर्ता को आरपीएफ गया द्वारा पकड़कर पश्चिम बंगाल पुलिस को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
श्री यादव ने बताया कि उनके सरकारी मोबाईल पर एक नम्बर से फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति ने अपने आप को चितपुर थाना हावडा पश्चिम बंगाल का उप निरीक्षक विवेचना अधिकारी बताते हुए अनुरोध किया कि ट्रेन नंबर 22823 भुनेशवर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में गया से उक्त मुकदमे का अभियुक्त अपहरणकर्ता टिंकू पासवान (30), पिता-बिलेन्द्रर पासवान, ग्राम-उतरेन, पोस्ट-उतरेन, थाना-कोंच, जिला-गया, बिहार का रहने वाला नई दिल्ली जा रहा है। जिसे किसी प्रकार डिटेन किया जाए।

आरपीएफ की गठित टीम ने एक नंबर प्लेटफॉर्म पर दबोचा

उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके नेतृत्व में उनि विकास कुमार, आरक्षी आलोक कुमार सक्सेना, प्रआ. संतोष कुमार सिंह, महिला प्रआ. ईन्दू सिंन्हा, प्रआ.मनीष कुमार तथा सीआईबी के निरीक्षक चन्दन कुमार, आरक्षी दिपक ओझा व सीडीपीएस के उनि मुकेश कुमार संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त ट्रेन के गया आने पर प्लेटफार्म व ट्रेन में गहनतापुर्वक सर्च किया।

बताए गए हुलिए के आधार पर आरपीएफ ने किया डिटेन

आरोपी टिंकू पासवान के बताए गए हुलिया के अनुसार एक व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर एक पर दिखाई दिया। जिससे नाम व पता पूछने पर उपरोक्त नाम व पता बताया। जिसे कब्जे में लेकर फोन पर कॉल कर पश्चिम बंगाल की पुलिस से शिनाख्त कराया गया। जिसके बाद तथ्य प्रकट हुआ कि यह वही अपहरणकर्ता है, जिसे पश्चिम बंगाल पुलिस ढूंढ रही है।

पश्चिम बंगाल की पुलिस को आरपीएफ ने सौंपा

इसके बाद किडनैपर को डिटेन किया गया। जब पश्चिम बंगाल की पुलिस टीम गया जंक्शन पर आई तो किडनैपर टिंकू पासवान को पश्चिम बंगाल पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया गया।

चितपुर थानाध्यक्ष कुछ विशेष बताने से परहेज कर गए

इस संबंध में चितपुर थानाध्यक्ष कांतिमय विश्वास से जब कांड के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके सरकारी नंबर पर बात की गई तो उन्होंने कुछ भी विशेष बताने से परहेज करते हुए कहा कि अभी आरोपी को यहां नहीं लाया गया है। आने पर ही विशेष जानकारी दी जाएगी।

एक पुलिस पदाधिकारी ने न्यायालय में रिमांड पर लेने का अनुरोध किया

आरोपी टिंकू पासवान को गया जी लेने आए चितपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी राजा मुराद से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गया व्यवहार न्यायालय से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए अनुरोध किया गया है। देर शाम के बाद श्री मुराद का नंबर आउट ऑफ रेंज बताने लगा। जिससे यह पता नहीं चल पाया कि न्यायालय से रिमांड पर लेने की अनुमति प्राप्त हुई या नहीं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *