
टिकारी संवाददाता: प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्याें की विशेष बैठक आयोजित हुई। जिसमे पेयजल, बिजली, आंगनबाड़ी आदि की समस्या को लेकर खूब शोर – शराबा हुआ। पेयजल संकट, खराब नलजल और चापाकलों की मरम्मत की गति धीमी रहने का आरोप लगाते हुए कई सदस्यों ने पीएचईडी के अधिकारी को को सदस्यों ने आड़े हांथ लिया। जवाब में पीएचईडी के इंजीनियर ने बताया कि टिकारी प्रखंड में 1349 चापाकल खराब है। इनमें 195 को चालू किया गया है। जबकि 85 बनने योग्य नहीं है। चापाकल मरम्मती के काम में चार टीम को लगाया गया है। जलालपुर, सिमुआरा, केसपा और नेपा पंचायत में टीम चापाकलों की मरम्मत आज कर रही है। लाव के मुखिया आशुतोष मिश्रा ने चापाकलों की मरम्मत और तेज गति से करने की मांग की। वंही मुसी मुखिया जितेंद्र कुमार ने कहा कि खेतों तक बिजली नहीं पहुंचने से किसान परेशान हैं। बिजली के लूंज-पूंज तार की वजह से नल जल योजना का पानी आपूर्ति बाधित हो रही है।
मामूली आंधी में भी बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। मुखिया ने ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर बिजली तार को बदलने की मांग की है। सदस्यों ने स्वच्छता योजना के तहत एएनएम और मुखिया का संयुक्त खाता नहीं खोले जाने, कबीर अंतेष्टि और कन्या विवाह योजना का पैसा लंबे समय से नहीं भेजे जाने पर गहरा असंतोष जताया। हाई और प्लस टू स्कूलों में शिक्षकाें की कमी का मुद्दा उठाते हुए बच्चों की पढ़ाई बाधित रहने की शिकायत की। हेल्थ मैनेजर अभय कुमार सिन्हा ने एईएस और जेई को लेकर अस्पताल की तैयारियों की जानकारी दी। अस्पताल में हीट स्ट्रोक, एईएस और जेई के लिए बेड सुरक्षित रखा गया है। श्रवण श्रूति कार्यक्रम के तहत शून्य से पांच साल के वैसे बच्चें जो सुन नहीं पाते हैं उनकी जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की। ताकि उनका ऑपरेशन करवाया जा सके। इसके अलावा बाल विकास, जन वितरण प्रणाली, पशुपालन, , मनरेगा, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पेंशन आदि पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने समस्या गिनाई और निदान की मांग की। बैठक में 15वीं वित्त मद से वित्तीय वर्ष 2023-24 के योजनाओं का चयन किया गया। बैठक में उप प्रमुख गयादत्त शर्मा, सीडीपीओ प्रीति, पंसस नीरज कुमार, अमन कुमार, शम्भू कुमार, सलोनी कुमारी, महेंद्र पासवान, रूमंती देवी, रंजय सिंह, मुखिया रामजी शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार उर्फ रिंकू ठाकुर, इंद्रमणी देवी, रेखा रानी आदि मौजूद थे। आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चंद्र ज्योति देवी और संचालन बीपीआरओ सौरव कुमार ने किया।