
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच
कोंच। प्रखंड के ढिबरी गांव में गुरुवार को मस्जिद निर्माण को लेकर संग- ए- बुनियाद रखा गया जिसमें दर्जनों लोग शामिल हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ढिबरी निवासी समशुद्दीन अंसारी ने मस्जिद एवम् मदरसा के लिए पांच कट्ठा जमीन दान में दिया है। इससे पूर्व आम मुस्लिम समाज के तत्वावधान में जलसे का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की ओर से तक़रीर पेश किया गया। तकरीर पेश करते हुए कहा कि दुनिया में जो कोई मस्जिद बनाने में ताउन करता है, उसे अल्लाह तआला जन्नत में महल अता फरमाता है। मस्जिद की तामीर में हिस्सा लेने वालों के लिए परवरदिगार उनका घर जन्नतुल फिरदौस में बना देता है। उन्होंने कहा की नबी ए करीम ने मस्जिद-ए-नबवी की संग ए बुनियाद रखते हुए अपना सब कुछ लगा दिया और अपने लिए कुछ नहीं रखा। जब इंसान मर जाता है तो अमल का सिलसिला बंद हो जाता है पर तीन अमल का सवाब मरने के बाद भी जारी रहता है, जिसमें नेक अमाल, सदक़ा-ए-ज़रिया व नेक औलाद शामिल है। मस्जिद की संगे बुनियाद के बाद मुल्क में अमन व सुकून की दुआ की। मौके पर समशुद्दीन अंसारी के अलावे गया करीमगंज जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इस्माइल, कासिम साहब, हाफिज मो कलीमुद्दीन साहब, मो, मुस्ताक अंसारी, मो मुजफर आलम, साहबान अंसारी, मो इम्तियाज, मो फैजान अंसारी समेत दर्जनों लोग शामिल थे।