बाइक व साइकिल सवार हो रहे हैं दुर्घटना का शिकार

टिकारी संवाददाता: टिकारी: पूरे शहर में खाली सड़कें व्यवसाय का केंद्र और आम राहगीरों, साइकिल व बाइक चालकों के लिए दुर्घटना प्वाइंट बना है। स्थानीय नगर प्रशासन की लापरवाही से शहर में जगह जगह सड़क पर गिट्टी, स्टोन चिप्स और बालू का अवैध कारोबार हो रहा है। इसके अलावे संवेदकों और मकान निर्माताओं के भवन निर्माण सामग्री रखे रहने के कारण आम राहगीरों का सड़क दुर्घटना का स्थान बन गया है। आने जाने के क्रम में प्रति दिन कंही न कंही और कोई न कोई सड़क पर फैले बालू व गिट्टी पर फिसलकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। नागरिकों को जरूरी सुविधा मुहैया कराने वाली नगर प्रशासन इस मामले में पूरी तरह बेखबर और लापरवाह है।

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पंचदेवता, बहेलिया विगहा, अंदर किला, जयनंदन विगहा, देवधरपुर, बेल्हड़िया, रानीगंज, वैध विगहा, सलेमपुर आदि जगहों में सड़क पर खुलेआम गिट्टी-छरी का दुकान चल रहा है। नगर प्रशासन द्वारा आज तक सरकारी राजस्व का नुकसान पहुंचाने और अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गई है। ऐसे कारोबारी अपने लाभ के लिए जनहित को प्रभावित और दुर्घटना आमंत्रण के कारण बनकर प्रशासन को चुनौती पेश कर रहे हैं। प्रशासन का अगर यही रवैया रहा तो सड़क पर आमलोगों का चलना मुश्किल हो जाएगा।