रामशिला-प्रेतशिला रोड में चारपहिया वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, शव को सड़क पर रखकर किया जाम

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image270554896 17490308561193475361429530754436 रामशिला-प्रेतशिला रोड में चारपहिया वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, शव को सड़क पर रखकर किया जाम

गया जिले के रामशिला-प्रेतशिला मार्ग पर बतसपुर गांव के नजदीक एक कार की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत बुधवार को दोपहर बाद हो गई। घटना के बाद ग्रामीण सड़क पर शव को रखकर मुआवजा की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल पर चंदौती थाना की पुलिस पहुंच गई है। पुलिस के द्वारा समझाने के बाद भी ग्रामीण और पीड़ित परिवार शव को नहीं उठने दे रहे हैं।

image editor output image 611407659 17490308776687303095546176358975 रामशिला-प्रेतशिला रोड में चारपहिया वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, शव को सड़क पर रखकर किया जाम

मृतक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र यादव के रूप में हुई है। जिस कार की चपेट में आने से यह घटना हुई है। वो वाहन भी घटनास्थल के पास लोगों ने रोक लिया है। वाहन चालक भागने में सफल रहा है।
बताया गया कि रामचंद्र यादव अपनी साइकिल से चल रहे थे, इसी बीच तेज गति से चल रही एक बाइक ने रामचंद्र यादव की साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे रामचंद्र सड़क पर जा गिरे, इसी बीच इस सड़क पर चली आ रही एक चारपहिया वाहन की चपेट में रामचंद्र यादव आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

image editor output image296413484 17490309269344604726348817273877 रामशिला-प्रेतशिला रोड में चारपहिया वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, शव को सड़क पर रखकर किया जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चारपहिया वाहन को रोक लिया। बताया गया कि स्थिति को भांप चुका वाहन चालक भाग निकला। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों की मांग है कि दोषी को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।
बताया गया कि मृतक का कोई पुत्र नहीं है। उनकी बेटी हैं। जिनका ससुराल गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पहसी मोहल्ले में है। जो घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *