कुछ ऐसा ही सोच कर माखनलाल चतुर्वेदी जी ने इस कविता की रचना की होगी…हाल नगर निगम में पड़े…

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

चाह नहीं, मैं सुरबाला के गहनों में गूँथा जाऊँ।
चाह नहीं, प्रेमी-माला में बिंध प्यारी को ललचाऊँ॥

चाह नहीं, सम्राटों के शव पर, हे हरि, डाला जाऊँ।
चाह नहीं, देवों के सिर पर चढूँ, भाग्य पर इठलाऊँ॥

image editor output image 1302533523 17486931124637295754082881067566 कुछ ऐसा ही सोच कर माखनलाल चतुर्वेदी जी ने इस कविता की रचना की होगी...हाल नगर निगम में पड़े...
गया नगर निगम कार्यालय परिसर में रखे गए शिलापट्ट

मुझे तोड़ लेना वनमाली!
उस पथ में देना तुम फेंक॥

मातृ-भूमि पर शीश चढ़ाने।
जिस पथ जावें वीर अनेक॥

ज्यादा दिनों की बात नहीं। बात 16 अप्रैल 2025 की है। उत्सव का माहौल था। माननीयों की गरिमामय उपस्थिति थी। शिलापट्ट में जितने महानुभाव के नाम हैं। सभी आदर और सम्मान के पात्र हैं।

image editor output image 2099532146 17486934423484412094077512618379 कुछ ऐसा ही सोच कर माखनलाल चतुर्वेदी जी ने इस कविता की रचना की होगी...हाल नगर निगम में पड़े...
रखी गई शिलालेख

सामने अशोक सम्राट के नाम से भवन है। ठीक इसी के सामने खाली परिसर में ये सभी शिलालेख पड़े हुए हैं। जिस दिन इन शिलालेखों का अनावरण किया गया था इसके ऊपर मखमली कपड़े थे। फूल और मालाएं भी थी लेकिन आज इस हाल में पड़ा है।

image editor output image 1330239153 17486936832897034181900009699521 कुछ ऐसा ही सोच कर माखनलाल चतुर्वेदी जी ने इस कविता की रचना की होगी...हाल नगर निगम में पड़े...
कुछ उल्टी तो कुछ सीधी

योजनाओं के विवरण का उल्लेख किया गया है इन शिलालेखों पर। योजनाओं के क्रियान्वयन में नगर निगम के कर्मचारियों से लेकर शीर्ष पदाधिकारियों और वार्ड पार्षद से लेकर महापौर की महत्ती भूमिका होती है। वैसे तो शिलालेख राजनीति का एक हिस्सा हुआ करते हैं। जिससे सरकार और नेताओं के कर्तव्यपरायण का उल्लेख मिलता है।

image editor output image 2073673558 17486941913528726656999584518611 कुछ ऐसा ही सोच कर माखनलाल चतुर्वेदी जी ने इस कविता की रचना की होगी...हाल नगर निगम में पड़े...

आज माखनलाल चतुर्वेदी जी की जिस रचना का जिक्र इस रिपोर्ट की शुरुआत में की गई है तो उनकी इस रचना के पीछे कहीं न कहीं उनके मन को जो फूल के प्रति आदर था, आज कुछ वैसा ही आदर इन शिलालेखों के प्रति है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *