रेलवे के मालगोदाम में ट्रैक्टर ने मजदूरों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image search 16704966859514468344311001301594 रेलवे के मालगोदाम में ट्रैक्टर ने मजदूरों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर

गया जंक्शन के रेलवे के मालगोदाम में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे के बाद मालगोदाम में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में दाखिल होने से पहले ही एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दूसरे को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद माल गोदाम परिसर में अफरातफरी मच गई और कामकाज कुछ देर के लिए ठप हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय सीमेंट एवं अन्य माल की लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने पास में काम कर रहे दो मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद अन्य मजदूरों और कर्मचारियों ने तत्काल घायलों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर राजकुमार पासवान(55) को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इंट्री होने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतक राजकुमार पासवान गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के ढकाईन गांव का रहने वाले थे। जिसकी मौत की खबर मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप और परिजनों में कोहराम। वहीं, दूसरे घायल मजदूर की पहचान गया जिले के परैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव निवासी 32 वर्षीय चितरंजन के रूप में हुई है। जिसका पैर कट गया है। चितरंजन की हालत नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *