सीताराम येचुरी की प्रथम पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन, इनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 2044021267 17576741672945113213874738595700 सीताराम येचुरी की प्रथम पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन, इनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प
पुण्यतिथि पर उपस्थित रहे लोग

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ) गया जिला कमिटि
ने का. सीताराम येचुरी के प्रथम पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी का आयोजन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय में हुआ।गोष्ठी की अध्यक्षता साथी रामबृक्ष प्रसाद ने की। गोष्ठी के अवसर साथी अरुण मिश्रा, पूर्व केंद्रीय कमिटि सदस्य, सीपीआई ( एम ) ने अपने विचार रखते हुए कहा साथी सीताराम येचुरी का विद्यार्थी जीवन मे शुरू से मेघावी छात्र थे। उन्होंने अपने उज्ज्वल भविष्य को छोड़कर देश के गरीबों की लड़ाई का रास्ता चुना। आज हमें उनके बताये रास्ते पर चलकर देश में लोकतंत्र की लड़ाई लड़नी है। मौजूदा सरकार धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा रही है । हमें एकजुट होकर नव फासीवाद को परास्त करना है। गोष्ठी में पारसनाथ सिंह, अबीर अधिकारी, जयवर्धन कुमार, अरविन्द कुमार सिन्हा, अधिवक्ता, कारू पासवान, अजय कुमार वर्मा,  अनिल कुमार, सत्येंद्र सिंह, शमीम अहमद, उदय नारायण शर्मा, मो. सुल्तान अंसारी, रामखेलावन दास , आमिर खान, इम्तियाज अहमद, जॉनी यादव ने अपने विचार रखे । गोष्ठी में गया जिले के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों लोगउपस्थित हुए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *