वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
शराब माफिया शराब लदे सेंट्रो कार को भगाने में कामयाब नहीं हो सका। अंत में कार पलट गई और शराब लदे कार के साथ एक माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। दरअसल उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में शराब माफिया एक कार से शराब लेकर आ रहे हैं। इसकी सूचना पर सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने विभाग की टीम को सूचना के आधार पर कार्रवाई करने को निर्देश दिया। इसके बाद निरीक्षक उत्पाद जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में टीम वाहन को पकड़ने के लिए पहुंची। लेकिन टीम को पीछा करते देख वाहन(कार) चालक वाहन सहित शराब को ले भागने की कोशिश में कार को तेज रफ्तार से भगाने लगा। लेकिन वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया।
रसलपुर गुमटी के निकट सेंट्रो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL2CW/7040 है असंतुलित होकर पलट गई। हालांकि चालक को हल्की फुल्की चोट आई। जिसे सुरक्षित बचा लिया गया और कार के अंदर से टीम ने 405 बोतल विदेशी शराब जप्त कर लिया। उत्पाद विभाग की टीम में निरीक्षक जनार्दन प्रसाद के साथ सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार एवं उमेश कुमार सहित बल के जवान शामिल थे। सहायक आयुक्त ने बताया कि शराब के साथ पटना जिले के अगमकुआं बाईपास थाना निवासी बिट्टू कुमार को शराब के साथ हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।