
टिकारी (गया): टिकारी प्रखंड के लाव स्थित कब्रिस्तान की हाल ही में निर्मित चहारदीवारी धराशायी हो गई है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि इसका मुख्य कारण निकटवर्ती क्षेत्र से किया गया गहरा मिट्टी कटाव है।
कुछ सप्ताह पूर्व, मुख्यमंत्री विकास मद के अंतर्गत कब्रिस्तान की घेराबंदी का निर्माण किया गया था, जिसके बाद इसकी रंगाई-पुताई भी कराई गई थी। हालांकि, इसके तुरंत बाद जिला पार्षद मद से एक अन्य परियोजना शुरू की गई। इस योजना के तहत मुख्य संपर्क मार्ग से महादेव स्थान तक मिट्टी भराव का कार्य किया जाना था। इस प्रक्रिया में, चहारदीवारी के निकट से गहराई तक मिट्टी की खुदाई की गई।
हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण, यह कटा हुआ क्षेत्र पानी से भर गया। परिणामस्वरूप, चहारदीवारी की नींव कमजोर हो गई और वह ढह गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि इतनी गहराई तक मिट्टी का कटाव नहीं किया गया होता, तो चहारदीवारी वर्षा के बावजूद अक्षत रहती।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए, योजना एवं कार्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार धनिकर ने बताया कि चहारदीवारी के गिरने के कारणों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त भाग का शीघ्र पुनर्निर्माण किया जाएगा।