ददेवब्रत मंडल

गया जी शहर के उत्तरी हिस्से बागेश्वरी रेलवे गुमटी के पास आरओबी निर्माण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जिला भू अर्जन पदाधिकारी रवींद्र राम की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। बैठक में मविवि के समाज शास्त्र के विभागाध्यक्ष, एसोसिएट प्रोफेसर, चंद्रगुप्त संस्थान पटना के पदाधिकारी, गया जी नगर निगम के वार्ड पार्षद गोपाल पासवान, अनुपमा कुमारी, रैयतों की तरफ से शिव चंद्र, राजेश कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए। जिला भू अर्जन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में हुई इस बैठक में शामिल वार्ड पार्षद गोपाल पासवान एवं अनुपमा कुमारी ने पदाधिकारियों से कहा कि उनके क्षेत्र की जनता का इस परियोजना में भूमि का अधिग्रहण किया जाना है तो प्रभावित दुकानदार एवं परिवार के लोग बेरोजगार एवं बेघर हो जाएंगे। ऐसे में इन्हें समुचित मुआवजा राशि मिलना चाहिए ताकि विस्थापित होने वाले लोगों के जीविका पर उतना प्रभाव नहीं पड़े और उनका जीवन ज्यादा प्रभावित नहीं हो। वहीं अधिग्रहण के दायरे में आ रही जमीन के कागजात भी कई लोगों के पास अपडेट नहीं रहने के कारण उन्हें मुआवजा राशि मिलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इस पर भूअर्जन पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जिनके साथ भी जमीन के स्वामित्व में किसी तरह की परेशानी हो रही है, उनके लिए सदर अंचल, चंदौती के अंचलाधिकारी को रैयतों की समस्याओं का हल निकालने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए विशेष शिविर की आवश्यकता होती है तो वो भी आयोजित किया जाएगा। ताकि अधिग्रहण से प्रभावित लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
बता दें कि बागेश्वरी गुमटी पर आरओबी निर्माण कार्य को लेकर निविदा भी फाइनल हो गया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां आरओबी बनाने के लिए आधारशिला भी रख चुके हैं। मालूम हो कि इसके पहले जनसुनवाई भी हो चुकी है। पूर्व में कई बार पावरगंज, बैरागी, पहसी, बागेश्वरी मोहल्ले के लोगों के साथ जिला प्रशासन की वार्ता और उनकी उपस्थिति में सर्वेक्षण भी की जा चुकी है। स्वयं डीएम भी कई दफा यहां आ चुके हैं।
स्मरण हो कि बागेश्वरी गुमटी पर आरओबी निर्माण को लेकर पूर्व वार्ड पार्षद डॉ. विनोद कुमार मंडल ने भूख हड़ताल, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, पूर्व गया जिलापदधिकारी संजय सिंह से मिले थे। शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर यहां पैदल पुल और आरओबी की मांग की थी। इसके बाद यह मांग पूरा करने की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने प्रगति यात्रा के क्रम में गया जी आने पर की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया-मानपुर ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड के बागेश्वरी गुमटी एलसी 71/ए के पास आरओबी के निर्माण कार्य योजना को हरी झंडी दी।
