

न्यूज डेस्क: पीपुल फर्स्ट के सहयोग से संचालित चाइल्डलाइन गया को बोधगया थाना के माध्यम से एक सप्ताह पूर्व सूचना प्राप्त हुई थी की भगवानपुर गांव की झाड़ियों में फेकी गई एक नवजात बच्ची प्राप्त हुई है जिसे बोधगया सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराए गई है एवं बेहतर इलाज हेतु प्रभावती अस्पताल के SNCU डॉक्टर राम अजय प्रसाद नोडल पदाधिकारी के देखरेख संरक्षण में भर्ती करवाया गया है इसके उपरांत चाइल्डलाइन की टीम के निरीक्षण में बच्ची का इलाज हुआ एवं बच्ची को डिस्चार्ज होने के उपरांत जिला बाल कल्याण समिति गया के प्रभारी सदस्य सह जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिवेश शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जहां से समिति के द्वारा नवजात शिशु को उचित देखभाल एवम आश्रय हेतु औरंगाबाद जिला में संचालित विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान में भेजने का आदेश निर्गत किया गया । चाइल्डलाइन गया की समन्वयक श्रीमती अपराजिता आजाद ने अपने अन्य सदस्य के साथ नवजात शिशु जिसका काल्पनिक नाम प्रार्थना उम्र 3 दिन को सुरक्षित विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान औरंगाबाद पहुंचा दिया है।

चाइल्डलाइन गया के निदेशक दीपक कुमार ने बताया की अभी बच्ची के जैविक माता पिता का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा एवम उनके नही मिलने की स्थिति में बच्ची को दत्तक माता पिता को देने हेतु प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चाइल्ड लाइन के निदेशक ने बताया की हमारा मकसद सबसे पहले किसी भी अनाथ या असहाय बच्चो को गैर कनूनी तरीके से रखने से बचाना है उसके बाद उक्त बच्चो के परिजन को ढूढने का प्रयास करना है