वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया नगर निगम के दो वार्ड में उपचुनाव की तिथि की घोषणा के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में इसका पालन करने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा कई तरह के गाइडलाइंस जारी किए गए हैं। आम आदमी चुनाव की चर्चा करे तो कोई बात नहीं। लेकिन यहां तो नगर निगम कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी ही चुनाव को लेकर ड्यूटी के दौरान चर्चा करते सुने गए हैं। जिस पर नगर आयुक्त ने संबंधित कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कर्मचारी के विरुद्ध एक पत्र जारी करते हुए कड़ी फटकार लगाई है। दरअसल, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को उपमहापौर चिंता देवी एवं कुछ पार्षदों ने आवेदन देकर बताया था कि नगर निगम के सहायक (आवास योजना शाखा) के पद पर कार्यरत निशांत कुमार कार्यालय में रहकर ड्यूटी के दौरान चुनाव प्रचार करते रहते हैं। नगर आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक निशांत को कहा कि वार्ड नं 15 एवं 26 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव होना है और आदर्श आचार संहिता लागू/प्रभावी है। एक सरकारी सेवक को कोई ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए जिससे आदर्श आचार संहिता को प्रभावित करे। नगर आयुक्त ने कहा है सहायक श्री कुमार द्वारा कार्यालय में कही गई बातें आचार संहिता के उल्लंघन का मामला हो सकता है। नगर आयुक्त ने सहायक निशांत कुमार से तीन दिनों के अंदर इस संबंध में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।