टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को अनुमण्डल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें ईद, रामनवमी एवं चैती छठ के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई। एसडीएम सुजीत कुमार और एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने उक्त पर्वों को शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने के साथ किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। बिना लाइसेंस के रामनवमी का अखाड़ा व जुलूस नही निकालने, जुलूस में डीजे का उपयोग नही करने, भड़काऊ भाषण व नारा नही लगाने की बात कही। इसके अलावे किसी भी आपात स्थिति की सूचना तत्काल प्रशासन को देने की अपील की।

बैठक के दौरान थाना वार पूर्व में हुए घटना की जानकारी लेते हुए सभी थानाध्यक्षों को त्योहार के दौरान एहतियात बरतने, पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने आदि का निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ योगेंद्र पासवान, ईओ राजेश कुमार झा, टिकारी एसएचओ चंद्रशेखर कुमार सहित समिति से जुड़े शशि कुमार, शिव वल्लभ मिश्रा, सुरेश यादव, बंटी यादव, मोहम्मद नवाब अहमद, मोहम्मद असलम, मोहम्मद जफर बारी अंसारी, मोहम्मद नाहिद अख्तर, मोहम्मद फिरोज खान, शिवकुमार चौहान आदि उपस्थित थे।