
टिकारी संवाददाता: बालू खनन के अवैध कारोबार में कई घाटों पर वर्चस्व की लड़ाई का खेल चल रहा है। उत्खनन के नियम की अनदेखी कर दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में कहीं जेसीबी तो कंही पोप्लेन से बालू का धड़ल्ले से उठाव हो रहा है। अलीपुर थाना क्षेत्र के सोलहदाम नदी पिछले कई दिनों से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। विवाद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के दखल के बाबजूद मामला ठंडा नही हुआ है। कभी भी अवैध खनन, उठाव और बर्चस्व को लेकर स्थानीय लोगों और बालू माफियाओं के बीच खूनी संघर्ष हो सकता है। अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोलहदाम नदी से बालू के अवैध धंधे से जुड़े माफियाओं के लिए पीला सोना के चादर सामान है। माफियाओं द्वारा लगातार बालू घाट पर अवैध उत्खनन को लेकर स्थानीय लोगों से विवाद चल रहा है। गांव के लोगो ने बताया कि एक दो दिन रात्रि में फायरिंग की आवाज भी सुनी गई है। स्थानीय लोग डंके की चोट पर कहते है कि इलाके में अवैध खनन को लेकर पुलिस बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। पुलिस की नाक के नीचे धंधेबाज अवैध बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर निकाल ले जाते हैं। पुलिस देखती रह जाती है। पुलिस के नजरअंदाज करने के पीछे भी कई बातें हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू माफिया से डर और उनलोगों की पैरवी के आगे पुलिस नतमस्तक होने के मजबूर दिख रही है।
अलीपुर थाना की पुलिस को भी मिली है इनपुट
अलीपुर थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि बालू से जुड़े लोगों के मध्य वर्चस्व को लेकर लड़ाई की जानकारी गुप्त सूत्रों से मिली है। पुलिस द्वारा शनिवार को नदी के आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया गया है। फायरिंग जैसी घटना की सूचना नही है।