
टिकारी संवाददाता: बिहार सरकार द्वारा लागू 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राजद का पदयात्रा बुधवार को टिकारी से कुर्था के लिए रवाना हुआ। गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान से पूर्व यात्रा के नेतृत्वकर्ताओं ने प्रेस वार्ता किया और इसके उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी। पदयात्रा के संयोजक व पार्टी के प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आरक्षण का कोई प्रावधान नही किया गया है। 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर गया के अंबेडकर पार्क से पदयात्रा निकाली गई है। जो कुर्था में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत स्थल पर पहुंचेगा और सभा में तब्दील हो जाएगा। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के टिकारी संगठन जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में डिप्टी सीएम रहते तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में जातीय जनगणना कराई गई।

जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा आरक्षण की सीमा 15 प्रतिशत और बढ़ा दिया गया। लेकिन एक साजिश के तहत हाईकोर्ट के माध्यम से इसे रद्द करा दिया गया। अन्य नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार जनता को बरगलाने के लिए कहती है कि सुप्रीम कोर्ट का रूख करेंगे। लेकिन अबतक ऐसा नही हो सका। एनडीए की सरकार द्वारा आमजन को छलने व ठगने का प्रयास किया जा रहा है। राजद के वरिष्ट नेता अजय दांगी ने कहा कि 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर सड़क से संसद तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रेस वार्ता के दौरान राजद के गया महानगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रताप दास, मनोज यादव, सौरव यादव, मुख्यदेव यादव, विनोद शर्मा, बंटी यादव, आनंद यादव, सुधीर यादव आदि कई राजद नेता मौजूद थे।