
टिकारी संवाददाता: प्रखण्ड के कुसाप स्थित मध्य विद्यालय की छात्राओं ने एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। छात्राओं के आरोप की जानकारी होते ही कई अभिवावक विद्यालय पहुंच जमकर हंगामा किये। अभिवावकों का हंगामा बढ़ता देख विद्यालय प्रधान द्वारा मामले की जानकारी एसडीएम व बीईओ को दिया गया। जानकारी मिलते ही एसडीएम व बीईओ दल बल के साथ विद्यालय पहुंचे व मामले की जानकारी ली। विद्यालय की कई छात्राओं ने पदाधिकारियों के समक्ष विद्यालय के शिक्षक नरेश पासवान द्वारा वर्ग संचालन के दौरान जोर जबरदस्ती करने की बात कही।एसडीएम द्वारा पूरे मामले की जानकारी छात्रों व शिक्षकों से भी ली गई। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी डॉ अभय रमन ने बताया कि शिकायत मिलने पर विद्यालय जाकर जांच की गई है। अभिवावकों की मांग पर शिक्षक नरेश पासवान को तत्काल प्रभाव से विद्यालय से हटा दिया गया है वहीं शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा जा रहा है। वहीं पंचानपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मामले को लेकर किसी भी तरह की मौखिक व लिखित जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की है।