हिंसा का विरोध करने वाले भामाशाह ने युद्ध मैदान में उतरने का किया था ऐलान: सांसद

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

टिकारी संवाददाता: राज स्कूल के सभागार में शनिवार को राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। तैलिक साहू सभा द्वारा आयोजित समारोह का शुभारंभ शहर में शोभा यात्रा के साथ हुआ। गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए राज स्कूल पहुंचा। जिसके बर्फ मंचीय कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात भामाशाह के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया गया। आगत अतिथियों को तैलिक साहू सभा द्वारा पगड़ी व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सांसद सुशील सिंह ने कहा कि हिंसा का विरोध करने वाले भामाशाह द्वारा मातृभूमि की रक्षा के लिए धन से महाराणा प्रताप को उन्होंने आर्थिक सहयोग प्रदान किया था। देश की रक्षा के लिए भामाशाह ने महाराणा प्रताप के साथ युद्ध करने की घोषणा की थी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगो को मातृभूमि की रक्षा के लिए ऐसी इच्छाशक्ति रखनी चाहिए।

सभा के जिलाध्यक्ष संजू लाल ने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए हमे समाजिक एवं राजनीतिक रूप से मजबूत होना होगा। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भामाशाह के व्यक्तित्व व कृतित्व प्रकाश डालते हुए अपने पूर्वज भामाशाह की तरह कम से कम एक परिवार को सहयोग करने की अपील की। ताकि समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को मदद मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय साव एवं संचालन विनोद कुमार तथा राजेश कुमार ने की। कार्यक्रम में रमेश कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार, प्रभाष आनंद, अरविंद साहू, राकेश रंजन, रंजीत मुखिया, जितेंद्र कुमार, मनीष साव, निक्की, छोटू सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं एवं गणमान्य लोग शामिल थे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment