

फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहरा कलां पंचायत अंतर्गत पिपरा मोड़ के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक अनिल मांझी पिता रामजी मांझी जयपुर पंचायत के चरखापत्थर गांव का रहने वाला है। फतेहपुर से लौट रहे पशु टीकाकरण कर्मी शिव कुमार ने जब सड़क किनारे दुर्घटना ग्रस्त बाइक सवार घायल युवक को देखा तब आसपास के लोगो के सहयोग से घायल युवक को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया है। तत्पश्चात इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई । मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने ससुराल पिपरा गांव से अपने घर जा रहा था तभी पिपरा मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई।