‘बदलो सरकार, बचाओ बिहार’ नारे के साथ जो भी इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार होगा, उसे ही कम्युनिस्ट पार्टी देगी समर्थन

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 621788085 17536294995717915422004010136308 'बदलो सरकार, बचाओ बिहार' नारे के साथ जो भी इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार होगा, उसे ही कम्युनिस्ट पार्टी देगी समर्थन
सम्मेलन में उपस्थित सीपीआई के नेता

गया जी: गया जी शहर के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की खरखुरा शाखा का सम्मेलन कॉमरेड रामचंद्र प्रसाद के आवास पर श्री प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। सम्मेलन में भारतीय सैनिक, कवि, लेखक, पत्रकार के साथ घटित घटना, दुर्घटना, हत्या तथा हरिद्वार के मनसा माता की मंदिर में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डेल्हा प्रभारी राम जगन गिरी ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री गिरी ने कहा कि डेल्हा गुमटी नंबर एक पर फुट ओवरब्रिज निर्माण करने के लिए संघर्ष को तेज किया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं से संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। कहा कि पार्टी के संगठन को मजबूत करें क्योंकि शाखा पार्टी की रीढ़ होती है और इसका विस्तार करने की जरूरत है। आगामी विधानसभा चुनाव में ‘बदलो सरकार, बचाओ बिहार’ नारे के साथ जो भी इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार होगा, उसे विजयी बनाने की अपील की गई। पार्टी के नगर के सहायक मंत्री सतेन्द्र सुमन ने कहा कि पार्टी का पूरे प्रदेश में शाखा, अंचल, जिला सम्मेलन का दौर चल रहा है। श्री गिरी ने बताया कि सर्वसम्मति से अजय प्रसाद को खरखुरा शाखा का सचिव और सहायक शाखा सचिव भोला प्रसाद चुने गए। सम्मेलन को पूर्व शाखा मंत्री यमुना यादव, महादेव प्रसाद, अनिल कुमार, कृष्णा प्रसाद आदि ने संबोधित किया। वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी वार्ड नंबर 07 पंचायतीय अखाड़ा शाखा का सम्मेलन मसूद मंजर के आवास पर अख्तर हुसैन अकेला की अध्यक्षता में हुई। सम्मेलन का उदघाटन जिला मंत्री सीता राम शर्मा ने किया और कहा कि बिहार में दिन प्रतिदिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। अब तो हालात और चिंताजनक बनते जा रही है। बहन, बेटियां भी सुरक्षित नहीं बच पा रही। अब किस पर विश्वास किया जाय। उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि शाखा को और मजबूत कर आंदोलन तेज करें। सम्मेलन में सर्वसम्मत से अख्तर हुसैन अकेला को शाखा सचिव बनाया गया और सहायक सचिव नेहाल अहमद चुने गए। यहां सम्मेलन को पूर्व शाखा मंत्री अफरोज उर्फ बाबू, राज कुमार गुप्ता, मोहम्मद शहाबुद्दीन अधिवक्ता आदि ने संबोधित किया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *