
टिकारी संवाददाता: भाकपा माले के संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारु मजूमदार का 52 वां शहादत दिवस शुक्रवार को टिकारी प्रखंड के सिमुआरा, जमूआरा, दरियापुर, बहेलिया बीघा, बरसीमा, ढिबरा, निमसर आदि गांवों में मनाया गया। इस अवसर पर सभी जगह कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित लोगों द्वारा शाहिद वेदी पर माल्यार्पण एवं चारु मजूमदार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। जिसके बाद केंद्रीय कमिटी के आव्हान से लोगों को अवगत कराते हुए संगठन को मजबूत बनाने की अपील की गई। पार्टी के प्रखंड सचिव रवि कुमार ने कहा कि महंगाई को खत्म करने एवं प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने वाली सरकार झूठा साबित हो गया।

मणिपुर की घटना ने देश को पूरे दुनिया में सर्मसार कर दिया है। कार्यक्रम समापन से पूर्व सभी ने मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को 2024 में सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया और भाजपा भगाओ देश बचाओ का नारा बुलंद किया। इस अवसर पर खेग्रामस के जिला सचिव रोहन यादव, हारी मांझी, शंकर मांझी, उमा मांझी, दिनेश मांझी, विगन मांझी, रेखा देवी, गीता देवी, भोला मांझी, रामजी दास, रामशंकर पासवान आदि बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता मौजूद थे।