
टिकारी संवाददाता: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद रहे राहुल गांधी को उनपर लगे आरोपों में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने पर समर्थकों एवं पार्टी पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। न्यायालय के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण, बृजमोहन शर्मा, बाल्मीकि प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष नाथुन पासवान आदि ने कहा कि उनकी सजा पर रोक के साथ संसद सदस्य्ता बरकरार रहने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपाइयों ने मोदी से जिस सवाल को लेकर संसद से उन्हें बाहर करने की साजिश रची थी, सुप्रीम कोर्ट में उसपर पानी फेर दिया है। इस फैसले के बाद राहुल गांधी एक बार फिर संसद में पीएम मोदी से एक बार फिर आंख में आंख डालकर सवाल पूछने का अवसर मिलने वाला है। वंही अन्य कांग्रेसी एवं महागठबंधन नेताओं ने न्यायालय के फैसले को सत्य की विजय बतलाते हुए संविधान पर अपनी आस्था व्यक्त किया है। आज राहुल गांधी विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा है। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब विपक्षी एकता को और अधिक मजबूती मिलेगी।