बढ़ते अपराध के विरोध में भाकपा माले का टिकारी में धरना प्रदर्शन

Deepak Kumar
2 Min Read

टिकारी संवाददाता : बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा माले) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़ते अपराध और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक मुद्दों के विरोध में टिकारी अनुमंडल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी नेता रवि कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने 13 सूत्री मांगपत्र अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को सौंपा।

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में छात्र रौशन कुमार के हत्यारों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी शामिल थी। इसके अलावा, चिरैली के संजय मांझी को रोजगार और मुआवजा देने की मांग भी उठाई गई।

भाकपा माले के जिला सचिव निरंजन कुमार ने बताया, “हमने एसडीओ को सौंपे 13 सूत्री मांगपत्र में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, गरीब परिवारों को बास भूमि पर्चा देने, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और मनरेगा में 200 दिनों का काम देने जैसी महत्वपूर्ण मांगें शामिल हैं।”

प्रदर्शन के दौरान राज्य कमेटी सदस्य रीता वर्णवाल, तारिक अनवर और आइसा नेता मो. शेरजहां ने भी संबोधित किया। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की।

एसडीओ सुजीत कुमार ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “आपकी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। प्रशासन हर संभव सहयोग करने को तत्पर है।”

भाकपा माले नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे। यह प्रदर्शन स्थानीय स्तर पर विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने और सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास माना जा रहा है।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *