अजीत कुमार ,बेलागंज

भाकपा माले अंचल कमेटी बेलागंज की ओर से सोमवार को क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया। धरना में मुख्य रूप से बेल्हाड़ी रविदास टोला,अमरसी विगहा, परवल विगहा सहित कई गांवों में बसे गरीबों को अतिक्रमण का नोटिस देने का मुद्दा रहा। धरना में बड़ी संख्या में प्रभावित परिवार व माले कार्यकर्ता शामिल थे। धरना-प्रदर्शन में पार्टी के जिला कमेटी सदस्य मुंद्रिका राम ने कहा की प्रखंड के जाहिर विगहा–खगड़ी विगहा में 1999 में हुए नरसंहार के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के निर्देश पर नरसंहार पीड़ित परिवारों को इंदिरा आवास बनाया गया था। ढ़ाई दशक पहले सरकारी स्तर से बनाए गए इंदिरा आवास को 24 साल बाद सरकारी निर्देश पर तोड़ना है।यह कहां का न्याय है।
राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर ने कहा की बिहार में महागठबंधन की सरकार है। यहां बुलडोजर नहीं चलेगा। बगैर पुनर्वास और वैकल्पिक व्यवस्था के प्रशासन उनके घरों को तोड़ना चाहता है। सीओ अजीत कुमार लाल धरनास्थल पर पहुंचे और भाकपा माले नेताओं से मिले। जहां पार्टी शिष्टमंडल से उनकी वार्ता हुई। वार्ता सकारात्मक रही।सीओ ने कहा कि ने गरीबों का मकान नहीं तोड़ा जायेगा। पार्टी शिष्टमंडल ने सीओ को तीन सूत्री से संबंधित ज्ञापन सौंपा। धरना को आइसा नेता मो. शेरजहां ने भी संबोधित किया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी प्रखंड कमेटी सदस्य सूर्य विलास पासवान ने किया।धरना में कौशल कुमार, शैलेश कुमार,मनोज कुमार,आनंदी मांझी, अवधेश सिंह, रामानंद मांझी, मिथिलेश पासवान, घुना देवी सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।