
टिकारी संवाददाता: सावन महीना के प्रथम दिन की शुभारंभ सोमवार से होने के कारण शिवभक्तों में काफी उत्साह देखा गया। शहर के प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव, तलकेश्वर व हरेश्वर मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों मे सुबह से शाम तक हर हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंजता रहा। वंही जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए महिला श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी। इस अवसर पर ग्रामीण कीर्तन मंडली द्वारा श्री श्री 1008 बुढ़वा महादेव मंदिर स्थित कमिटी हौल मे भक्ति गीत संगीत की सामूहिक प्रस्तुति दी गई। भगवान शंकर और पावर्ती पर आधारित एक से बढ़कर एक भजन कीर्तन की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा पेश किया गया। कीर्तन मंडली में प्रखंड क्षेत्र के बेनीपुर, रकसिया, खैरा, डिहुरा, जगदर, बाजितपुर, इगुना, मखपा, आमाकुआं आदि ग्राम कलाकार शालिग्राम सिंह, कृष्णकांत सिंह, शिवबल्लभ मिश्र, सतेंद्र सिंह, सीताराम सिंह, मन्नू सिंह, राधेमोहन सिंह, रामपति यादव, मधेश्वर यादव, लक्ष्मी पासवान, राजकुमार पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।